एनडीटीवी इंडिया
नई दिल्ली, बुधवार, सितंबर 16, 2009
सोनिया गांधी और राहुल गांधी भले ही सादगी की वकालत करते हों, लेकिन कांग्रेस में कई ऐसे नेता भी हैं, जिन्हें सादगी से कोई लेनादेना नहीं है। ये मंत्री लाखों के खर्च पर अपने दफ्तरों और यहां तक की टॉयलेटों के लिए स्पैनिश और इटालियन टाइलों की मांग कर रहे हैं।भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने उद्योग भवन के लिए वुड फ्लोर, वॉल पैनल, जिप्सम बोर्ड की मांग की है। इस पर कुल खर्च 18 लाख रुपये आएगा।वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने उद्योग भवन में वुड फ्लोर, वॉल पेपर, ग्रेनाइट स्टोन की मांग की है, जिस पर अनुमानित खर्च 15 लाख रुपये है।पेट्रोलियम राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शास्त्री भवन के लिए कोहलर की टॉयलेट फिटिंग और बाथरूम में इटालियन मार्बल लगवाने की मांग की है।डाइरेक्टर जनरल ऑफ वर्क्स के पास कई मंत्रियों की अर्जियां आ रही हैं, जिनमें उन्होंने दफ्तर को डिजाइन करने के लिए निजी आर्किटेक्ट रखने की बात कही है। एक मंत्री ने तो वास्तु के हिसाब से अपनी कुर्सी के पीछे टॉयलेट बनवाने की अर्जी दी है।