Saturday, September 19, 2009

झारखंड विधानसभा चनावों को लेकर लालू मिले सोनिया से

नई दिल्‍ली, 19 सितम्बर 2009
बिहार विधानसभा उप चुनाव के नतीजों से उत्साहित राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करके आग्रह किया कि झारखंड में शीघ्र होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाया जाना चाहिए.सोनिया के साथ हुई इस 30 मिनट की मुलाकात में लालू के साथ उनके करीबी सहयोगी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता भी थे.कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं के बीच हुई इस महत्वपूर्ण भेंट के बाद गुप्ता ने संवादाताओं से कहा कि झारखंड विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव का कांग्रेस और राजद को मिलकर मुकाबला करना चाहिए.बिहार विधानसभा की 18 सीटों के लिए हाल में हुए उप चुनाव में राजद-लोजपा को 11 पर सफलता मिली जबकि सत्तारूढ़ राजग दलों जद यू तथा भाजपा को केवल पांच सीट मिलने से बड़ा झटका लगा. गुप्ता ने इस बात को एकदम गलत बताया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा लालू के इसी मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटालों की जांच कराने की घोषणा किए जाने के सिलसिल में राजद प्रमुख सोनिया के दरवाज़े पर गए थे.इस साल हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस ने राजद से पल्ला झाड़ते हुए जेएमएम के साथ चुनावी गठंबधन किया था. लालू, सोनिया से ऐसे समय मिलने गए हैं जब कांग्रेस ने अपना एक दल झारखंड यह अध्ययन करने भेजा है कि वहां आगामी विधानसभा चुनाव में किन दलों के साथ ताल मेल किया जा सकता है.

चीनी घुसपैठ में बढ़ोत्तरी नहीं हुई: सेना प्रमुख

भाषा
चेन्‍नई, 19 सितम्बर 2009
भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ की खबरों को ज्यादा गम्भीर नहीं बताते हुए सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने शनिवार को कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल ऐसी घटनाओं में कतई इजाफा नहीं हुआ है.जनरल कपूर ने चीन की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है.’’ उन्होंने मीडिया से इस मामले को तूल नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बयान में कहा था कि घुसपैठ और अतिक्रमण की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले इस साल इजाफा नहीं हुआ है. ऐसी घटनाओं की संख्या लगभग बराबर ही है.’’मनमोहन ने भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ की खबरों को ज्यादा तवज्जो देने वाली बात नहीं मानने का संकेत देते हुए कहा था कि वह चीन के शीर्ष नेतृत्व के सम्पर्क में हैं. कपूर ने यह भी कहा कि सेना पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का ‘माकूल’ जवाब दे रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों के बारे में उन्होंने कहा कि जाड़ों से पहले ऐसे प्रयास किये जाएंगे. कपूर ने कहा कि ऐसे खतरों से निपटने के लिये सेना की समुचित तैनाती की गई है