Saturday, September 19, 2009

झारखंड विधानसभा चनावों को लेकर लालू मिले सोनिया से

नई दिल्‍ली, 19 सितम्बर 2009
बिहार विधानसभा उप चुनाव के नतीजों से उत्साहित राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करके आग्रह किया कि झारखंड में शीघ्र होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाया जाना चाहिए.सोनिया के साथ हुई इस 30 मिनट की मुलाकात में लालू के साथ उनके करीबी सहयोगी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता भी थे.कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं के बीच हुई इस महत्वपूर्ण भेंट के बाद गुप्ता ने संवादाताओं से कहा कि झारखंड विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव का कांग्रेस और राजद को मिलकर मुकाबला करना चाहिए.बिहार विधानसभा की 18 सीटों के लिए हाल में हुए उप चुनाव में राजद-लोजपा को 11 पर सफलता मिली जबकि सत्तारूढ़ राजग दलों जद यू तथा भाजपा को केवल पांच सीट मिलने से बड़ा झटका लगा. गुप्ता ने इस बात को एकदम गलत बताया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा लालू के इसी मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटालों की जांच कराने की घोषणा किए जाने के सिलसिल में राजद प्रमुख सोनिया के दरवाज़े पर गए थे.इस साल हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस ने राजद से पल्ला झाड़ते हुए जेएमएम के साथ चुनावी गठंबधन किया था. लालू, सोनिया से ऐसे समय मिलने गए हैं जब कांग्रेस ने अपना एक दल झारखंड यह अध्ययन करने भेजा है कि वहां आगामी विधानसभा चुनाव में किन दलों के साथ ताल मेल किया जा सकता है.

No comments :

Post a Comment