Friday, March 19, 2010

पंजाब में सड़ रहा है सैकड़ों करोड़ का गेहूं

Fri, Mar 19, 2010 at 11:56
पंजाब के फतेहगढ़ जिले में गेहूं की बोरियों का पहाड़ खड़ा है।
नई दिल्ली। देश भर में अनाज की भारी किल्लत है। लाखों लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं लेकिन पंजाब में लाखों टन अनाज बाहर पड़ा सड़ रहा है। कारण है अनाज रखने के लिए जगह की कमी। सैकड़ों करोड़ रुपये का गेहूं खराब हो रहा है। हालत ये है कि गेहूं की फसल तैयार है लेकिन अब तक पिछले दो सालों की फसल नहीं उठी तो नई फसल को कहां रखा जाए? पंजाब सरकार इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रही है। जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का कहना है कि वो इसके लिए फिक्रमंद हैं।पंजाब के फतेहगढ़ जिले में गेहूं की बोरियों का पहाड़ खड़ा है। 2008 में काटे गई इस गेहूं को केंद्र ने पंजाब से खरीदा। लेकिन हजारों करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे गेहूं को यहीं छोड़ दिया। पंजाब के वितमंत्री के मुताबिक यहां खराब हो रहे गेहूं की हालत काफी खराब है। ऐसे में अगर केंद्र ने जल्दी ही कोई कदम नहीं उठाया तो ये किसी इस्तेमाल के लायक नहीं बचेगा। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल कहते हैं कि हम लोग थक गए हैं। सड़क हो या पानी हर जगह गेहूं से अटी पड़ी है। हमारे पास गोदाम खत्म हो चुके हैं अब और जगह नहीं है। पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों इस संकट को लेकर शरद पवार से शनिवार को दिल्ली में मिलेंगे। वो कहते हैं कि हम कई बार केंद्र को कह चुके हैं पर केंद्र कुछ नहीं कर रहा।पंजाब में इस वक्त 72 लाख मीट्रिक टन गेहूं पड़ा है जिसे केंद्र के लिए खरीदा गया। इसमें से 68 लाख मीट्रिक टन पंजाब सरकार ने केंद्र के लिए खरीदा है जबकि 4 लाख टन फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने खरीदा है। इसमें से 80 प्रतिशत गेहूं खुले में पड़ा है जो वक्त और मौसम के साथ खराब हो रहा है। चिंता की बात ये है कि अभी पुराना गेहूं उठा नहीं कि रबी की नयी फसल तैयार है। नयी फसल आते ही पंजाब में गेहूं समेत अनाज की मात्रा बढ़कर 251 लाख मीट्रिक टन हो जाएगी। जबकि पंजाब में इस वक्त सिर्फ 181 लाख मीट्रिक टन अनाज रखने की ही क्षमता है। इसमें गेहूं और चावल दोनों शामिल हैं। यानि आने वाले दिनों में लगभग 70 लाख मीट्रिक टक अनाज रखने की जगह ही नहीं होगी।पंजाब सरकार की तो यहां तक सलाह है कि इस अनाज को खराब होने की लिए छोड़ने की बजाय इसे गरीबों में मुफ्त बांट देना चाहिए। एक क्विंटल गेहूं की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर साल सिर्फ पंजाब में ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनाज खराब हो जाता है।

No comments :

Post a Comment