Sunday, June 21, 2009

ग्लोबलाइज विलेज: एक तरफ वेब 2.0 दूसरी तरफ एक अरब भूखे लोग

संयुक्त राष्ट्र.संयुक्त राष्ट्र के खा्दय और कृषि संगठन ने अपनी रिपोर्ट में चौकानें वाला आकड़ा देते हुए बताया है कि संसार में कुल एक अरब लोग भूखे है। रिपोर्ट के अनुसार यी संख्या रिकार्ड स्तर पर है और आर्थिक मंदी के कारण यह स्थिति बनी है।
उंची कीमतों से भुखमरी बड़ी
रिपोर्ट के अनुसार खाने के समानों की बढ़ती कीमतों से भुखमरी में बढ़ोत्तरी हुई है।
शांति और सुरक्षा को खतरा
रिपोर्ट के बारे में बातचीत करते हुए एफओं के महानिदेशक ने कहा कि इतनी बढ़ी तादात में भूखे लोगों की संख्या संसार की शांति और सुरक्षा के लिए खतरे की तरफ ले जाने का सकेंत है।
विकासशाील देशों में ज्यादा असर
विकासशील देशों में कुपोषित आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसी तरह से अपना जीवन जी रहे है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में करीब ६४ करोड़ लोग इस समस्या से ग्रस्त है।
विकसित देश में
एक तरफ विकाशील देशों में भुखमरी की समस्या से जूझ रहे लोगों की तादात अधिक है वहीं विकासशील देशों में मात्र डेढ़ करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर है।
भुखमरी के खास कारण
इस रिपोर्ट के अनुसार संसार में एक करोड़ लोगों के भुखमरी की कगार तक पहचानें के लिए जिम्मेदार कारण..
* कम आया
* बढ़ती बेरोजगारी
कैसे बचाव हो सकता है
रिपोर्ट के अनुसार भुखमरी की इस समस्या से निपटने के लिए कृषि श्रेत्र पर तत्काल घ्यान देना होगा और छोटे किसानों की भरपूर मदद करनी होगी।

No comments :

Post a Comment