बसपा संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देगी
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आज यहां कहा कि बसपा ने कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने का निर्णय किया है। मायावती ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज सुबह हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया है कि जनता के फैसले का सम्मान करते हुए बहुजन समाज पार्टी कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देगी। मायावती ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र को अधिकृत किया गया है कि वह समर्थन की चिट्टी ले जाकर राष्ट्रपति अ©र संप्रग अध्यक्ष को सौंपें।
मायावती ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में संप्रग सरकार की जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई देने के लिए फोन किया था। मायावती के अनुसार फोन पर प्रधानमंत्री ने उनसे कहा- आप मेरी बहन जैसी हैं अ©र हम चाहते हैं कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए आप संप्रग सरकार के प्रति सकारात्मक सहयोग दें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस बात को आज हुई कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया अ©र संप्रग सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने का निर्णय किया गया। मायावती ने कहा कि हमारा समर्थन संप्रग सरकार को इसलिए भी है क्योंकि केन्द्र की सत्ता से साम्प्रदायिक शक्तियों को बाहर रखना चाहते हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी पार्टी के 21 सांसद संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देंगे।
No comments :
Post a Comment