समाजवादी पार्टी ने नई सरकार के गठन में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन राजग को समर्थन देने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए आज कहा कि चुनाव के बाद उसके राजग के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। सपा महासचिव अमर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के बाद राजग को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। सपा महासचिव ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि सपा ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ गाजियाबाद लोकसभा सीट में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर उन पर अहसान किया है। यह बात सही नहीं है।
सिंह ने कहा कि सच्चाई यह है कि सपा ने गाजियाबाद लोकसभा सीट में कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रकाश गोयल के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करके उन पर अहसान किया है जो हमारे पास यह आग्रह करने आए थे कि चूंकि वह राजनाथ सिंह से मुकाबला कर रहे हैं हमें उनका ख्याल रखना चाहिए। यह कांग्रेस पर एक एहसान है। सपा नेता ने कहा कि भाजपा चुनाव में अयोध्या में राममंदिर के निर्माण अ©र जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात कहती है अ©र हमारी पार्टी कभी उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी।
bahut khob! abhi thik se padhunga tab pratikriya vistar se
ReplyDeleteआप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
ReplyDeleteचिटठा जगत मैं आप का स्वागत है
गार्गी
nahi dena to na ahi, narayan narayan
ReplyDeleteaapka SWAGAT HAI
ReplyDeleteबहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
ReplyDeletewell done....& welcome to my blog...
ReplyDelete