'इशरत के टेरर लिंक थे, पर एन्काउंटर जायज नहीं'
ep 2009, 1838 hrs IST,पीटीआई नई दिल्ली।। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस बात पर कायम है कि इशरत जहां और उसके दोस्तों के टेरर लिंक थे लेकिन आतंकवादियों की निर्मम हत्या को वह जायज नहीं मानती। इशरत जहां और उसके तीन दोस्तों के गुजरात पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर उठे सवाल के बीच होम सेक्रटरी ने कहा है कि चारों को संदिग्ध आतंकावादी बताने वाले अपने ऐफिडेविट पर केंद्र कायम है।होम सेक्रटरी जी.के. पिल्लई ने कहा,'जो तथ्य हमारे पास थे उसका जिक्र ऐफिडेविट में किया गया है। हम इससे पीछे नहीं हट रहे हैं।' इतना कहने के साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि आतंकवादियों की सीधे हत्या नहीं की जा सकती । जाहिर है वह संकेत देने की कोशिश कर रहे थे कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। पिल्लई ने यह साफ किया कि इशरत और उसके साथियों के एन्काउंटर में कोई भी केंद्रीय एजेंसी शामिल नहीं थी। उन्होंने कहा कि एन्काउंटर फर्जी था या नहीं, यह तय करना होम मिनिस्टरी का काम नहीं है। इसका फैसला कोर्ट को करना था।गौरतलब है कि एक जूडिशल रिपोर्ट में इशरत जहां और उसके दोस्तों के एन्काउंटर को फर्जी करार दिया गया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने मंगलवार को रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए इसे ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि केंद्र को भी पता था कि इन लोगों का टेरर लिंक है। चारों के बारे में भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ऐफिडेविट दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि ये लोग लश्कर से जुड़े हैं। यह ऐफिडेविट इशरत की मां शमीना की याचिका पर सुनवाई के दौरान दाखिल किया गया था।
No comments :
Post a Comment