Friday, September 11, 2009

कृष्णा हमारे मंत्री हैं या चीन के प्रवक्ता

कृष्णा हमारे मंत्री हैं या चीन के प्रवक्ता: तरुण विजय
8 Sep 2009, 1139 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम अभिषेक मेहरोत्रा
नई दिल्ली ।। चीन की बढ़ती घुसपैठ पर विदेश मंत्री एम.एस.कृष्णा के बयान को आड़
े हाथों लेते हुए चीन ऐक्स्पर्ट माने जाने वाले तरुण विजय ने कहा कि लगता है कि कृष्णा हमारे मंत्री न होकर चीन के प्रवक्ता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय डिफेन्सिव होने के बजाए, चीन के साथ कड़क लहजे में बात करने की जरुरत है, ताकि चीन इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। तरुण विजय ने यूपीए सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि सरकार जवाब दे कि चीन की इस तरह की हिमाकत के हिम्मत कैसे हुई और अब सरकार चीन पर कैसे नकेल कसेगी। भारत-चीन विशिष्ट जनसमिति (विदेश मंत्रालय) के पूर्व सदस्य और भारत-चीन संबधों पर शियाचुंग यूनिवर्सिटी के फेलो रह चुके तरुण विजय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि जहां तक मैं समझता हूं चीन हमेशा से ही ऐसा करता आया है, जब भी भारत से कोई प्रतिनिधि चीन यात्रा पर होता है, तो चीन इस तरह की कोई न कोई कार्यवाही कर अपना पक्ष रखता है।पूर्व राष्ट्रपति के.आर.नारायण के साथ अपनी चीन यात्रा का संस्मरण करते हुए तरुण विजय बताते हैं कि ऐसा उस समय भी हुआ था, तब पैंगॉन्ग (जो कि दुनिया की खारे पानी की सबसे ऊंची झील है और जिसका दो-तिहाई हिस्सा चीन में और एक तिहाई हिस्सा भारत में हैं) में तीन चीनी पेट्रॉल बोट्स ने घुसपैठ की थी। ऐसा ही तब हुआ जब अभी कुछ माह पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर की, तब भी चीन से अरुणाचल पर अपना हक जताया था। ऐसै कमोवेश चीन हमेशा से करता आया है, वह आपकी बात सुनने से पहले अपना दावे ठोकने की कोशिश करता है।

No comments :

Post a Comment